Bhopal
All News Update , Email - Bhopal.mpnews@yahoo.com
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शनिवार को मुरैना में निर...
समाचार
महिलाओं की सुरक्षा, किसानों के साथ न्याय, युवाओं को नौकरी देने में नाकाम प्रदेश सरकार : अवनीश बुंदेला
वाहन पार्किंग के नाम पर नगर निगम कर रहा है मनमानी वसूली : अवनीश बुंदेला
भोपाल 17 नवंबर 2024
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि यह सरकार जहां एक और महिलाओं की सुरक्षा, किसानों को सम्मान और युवाओं को नौकरी देने में नाकाम साबित हुई है वही प्रदेश के सबसे बड़े निगम प्रशासन जहां प्रत्येक व्यक्ति को उसके जन्म से लेकर मृत्यु तक टैक्स भरकर अपना जीवन यापन करने के लिए विवश है आज हर व्यक्ति निगम की मनमानी का शिकार हो रहा है।
श्री बुंदेला ने कहा कि मध्य प्रदेश में जहां एक और लोगों को वाहन खरीदना अभिशाप बनता जा रहा है वही टैक्स के साथ-साथ नगर निगम भी पार्किंग के नाम पर मनमानी वसूली कर जनता पर एक और बोझ डालकर उनकी जेब पर डांका डाल रही है।
बुंदेला ने कहा कि जब हम दो पहिया या चार पहिया वाहन खरीदने हैं तो आरटीओ और रोड टैक्स के नाम पर हमसे 6 से 14 परसेंट तक की वसूली की जाती है और उसके बावजूद भोपाल नगर निगम मुगलकालीन सभ्यता की ओर अग्रसर होते हुए जजिया कर की तरह पार्किंग के नाम पर 30 से 110 रुपए तक मनमानी वसूली कर जनता के साथ अन्याय और अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
श्री बुंदेला ने कहा कि सैकड़ा का आंकड़ा छूने वाली भोपाल नगर निगम परिषद केवल क्या नुमाइश के लिए है, क्या जनहित के लिए उसका कोई सरोकार नहीं है, क्या जनता की भलाई के लिए पार्किंग में हो रही इस तरह की वसूली के इस निर्णय पर रोक लगाने के लिए उसकी कोई जवाबदेही नहीं है?
श्री बुंदेला ने कहा कि यह हालत राजधानी भोपाल के ही नहीं पूरे प्रदेश में बने हुए हैं, जब यह सरकार प्रदेश की जनता को मुफ़्त पार्किंग नहीं दे सकती है तो उससे किसानों के साथ न्याय, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने की उम्मीद नहीं की जा सकती।