दिनॉक – 11.02.2024
थाना कलवारी जनपद बस्ती
हत्या से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण को थाना कलवारी, बस्ती पुलिस फोर्स द्वारा किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 11.02.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी कलवारी महोदय श्री आशोक कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी श्री भानु प्रताप सिंह मय संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/24 धारा 147/148/149/302/307/452/323/504/326 भादवि व 7 CLA Act से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को आज दिनांक 11.02.2024 समय करीब 10.00 बजे ग्राम धोबहट थाना कलवारी जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. हरिशंकर (रावण) पुत्र रामनरेश सा0 गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष
2. मनोज पुत्र हितराम सा0 गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष
3. सूर्यप्रकाश उर्फ जगनरेश पुत्र रामनरेश सा0 गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 29 वर्ष
4. वीरेन्दर कुमार पुत्र कोदई सा0 गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 26 वर्ष
5. बदरे आलम पुत्र गुलाम अली साकिन गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 49 वर्ष
अभियुक्त द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया बरामद वस्तु
आलाकत्ल एक अदद गड़ासा, एक अदद टांगी, एक अदद पाईप व दो अदद डंडा
आपराधिक इतिहास (हरिशंकर (रावण) पुत्र रामनरेश उपरोक्त)
1. मु0अ0सं0 30/24 धारा 147/148/149/302/307/452/323/504/326 भादवि व 7 CLA Act
2. मु0अ0सं0 16/24 धारा 323/504/506 भादसं
3. मु0अ0सं0 806/16 धारा 323/325/352/427 भादस
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. SO श्री भानुप्रताप सिंह
2. उ0नि0 हरिप्रकाश त्रिपाठी
3. हे0का0 रामस्वरूप
4. हे0का0 आजम खान
5. का0 उमाशंकर यादव
6. का0 अखिलेश यादव
थाना कलवारी जनपद बस्ती
No comments
Post a Comment