भारतीय जनता पार्टी के चारों राज्यसभा उम्मीदवारों ने जमा किए नामांकन फॉर्म
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दी शुभकामनाएं
भोपाल, दिनांक 15/02/2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं श्री प्रहलाद पटेल सहित वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में पार्टी के चारों राज्यसभा उम्मीदवार श्री एल. मुरुगन, वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर श्री उमेश नाथ जी महाराज, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने विधानसभा में अपने नामांकन जमा किए। इससे पहले पार्टी प्रत्याशियों ने प्रदेश कार्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरांत चारों राज्यसभा उम्मीदवार वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री एल. मुरूगन के प्रस्तावक बनें, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, श्रीमती माया नारोलिया के, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री उमेशनाथ महाराज के एवं मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रस्तावक बने। केंद्रीय मंत्री श्री एल. मुरूगन, श्री उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया एवं श्री बंशीलाल गुर्जर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किये।
जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता हैं पार्टी प्रत्याशीः विष्णुदत्त शर्मा
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने चारों प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए सौभाग्यशाली है। चारों राज्यसभा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा किए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी ने ऐसे कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारों के रूप में चुना है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है। इसके लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार जताता हूं। श्री बंशीलाल गुर्जर किसान नेता हैं, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने पंच और पार्षद के रूप में अपना कॅरियर शुरू किया। उमेश नाथ जी महाराज ने दलित समाज के लिए काम किया और सामाजिक समरसता के लिए अपना जीवन लगा दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री श्री एल मुरूगन जी अनुसूचित जनजाति के लिए काम करते रहे और तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता हैं।
भाजपा की गौरवशाली परंपरा में लगेंगे चार चांदः डॉ. मोहन यादव
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री श्री एल मुरुगन, श्री उमेश नाथ जी महाराज, किसान नेता श्री बंशीलाल गुर्जर और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आशा जताई कि राज्यसभा में प्रदेश का नया नेतृत्व मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्यशाली रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों का चयन इस तरह से किया गया है कि उनकी उपस्थिति से राज्यसभा का मान बढ़ेगा और भारतीय जनता पार्टी की जो गौरवशाली परंपरा है, उसमें चार चांद लग जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, श्रीमती कृष्णा गौर, श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, विधायक श्री उमाकांत शर्मा, श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री अमरसिंह यादव, चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री एस.एस. उप्पल, पैनलिस्ट श्रीमती वंदना त्रिपाठी एवं श्रीमती गुंजन चौकसे सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment