जामों, अमेठी
ब्लाक मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरमें गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन व्यास पीठ से महाराज भूपेंद्र जी ने कृष्ण की अनेक बाल- लीलाओं का विस्तार पूर्वक श्रवण कराया। कथा में आए हुए समस्त सम्मानित भक्त गणों को आर्शीवाद प्रदान किया। मंच पर अरगन अजय दुबे, तबला गौरव उपाध्याय,पैड मनु शुक्ला,व बैंजो पर बैद्यनाथ शुक्ला के सहयोग से होने वाले भजनों से श्रोता झूम उठे।आज के कार्यक्रम में डा०अनूप तिवारी,
डा०सुनीता तिवारी,डा० शैल श्रीवास्तव,
राजीव श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव,
जिला संवाददाता ,ओम नारायण मिश्रा , अमेठी
No comments
Post a Comment