मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले हुए बुलंद खुलेआम मंदिर परिसर में तलवारों से जानलेवा हमला किया
कोहे फिजा थाना पंचवटी कॉलोनी आई सेक्टर बाबा पिपलेश्वर महाकाल मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी गोलू शर्मा का हाथ तलवार से बदमाशों ने काटा लकी यादव के ऊपर हमले में उसका कान काटा 26 टांके लगे स्थिति गंभीर , गौरी शंकर मालवीय का हाथ काटा , समुदाय विशेष के अपराधियों ने जानलेवा हमला किया कॉलोनी के निवासी अत्यधिक भयभीत है और अपराधियों को सजा की मांग कर रहे हैं जिससे कि रह वासियों का जीवन सुरक्षित हो
थाना कोहे फिजा Bhopal में केस दर्ज हुआ
No comments
Post a Comment