कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण और अलगावादी ताकतों के दबाव में लागू की थी धारा-370
हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर डॉ. मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि दें कार्यकर्ता
400 पार का लक्ष्य प्राप्त कर श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे
- श्री विश्वास सारंग
भोपाल, 17/03/2024। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विजय अभियान के तहत 22 मार्च तक बूथ पर सभी कार्यकर्ता हर दिन दो घंटे का समय दें और 370 नए वोट पार्टी के लिए जोड़ें। पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अबकी बार 400 पार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें हर बूथ पर 370 नए मतदाता जोड़ने हैं। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करेगी और श्री नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश के आजाद होने के बाद कांग्रेस सरकार ने तुष्टीकरण और अलगाववादी ताकतों के दबाव में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगाकर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने का बीज बोया था। यह बात प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग ने देवास में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी और विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने भी संबोधित किया।
श्री विश्वास सारंग ने कहा कि वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया गया। उसी प्रकार जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू कर जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने का बीज बोया गया था। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देते हुए धारा 370 का विरोध करते हुए बलिदान तक दे दिया, लेकिन तुष्टिकरण की राजनैतिक सोच के चलते इस पर पुनर्विचार कर निरस्त नहीं किया।
धारा 370 की वजह से जम्मू-कश्मीर में पनपा अलगाववाद और आतंकवादप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर उसे भारत का अविभाज्य अंग बनाया गया। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 मतों की वृद्धि कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और 400 सीटों का लक्ष्य प्राप्त कर श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे। श्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लागू करने की वजह से ही अलगाववाद और आतंकवादी पनपा। श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात देश में आतंकवाद की घटनाओं पर विराम लगा है। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट की वृद्धि का लक्ष्य डॉ मुखर्जी के प्रति समर्पण के साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास से जोड़े रखने का माध्यम है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, लोकसभा सह संयोजक श्री सुभाष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार सहित मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment