प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कटनी जिले के कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
भोपाल, दिनांक 13/03/2024। भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष बुधवार को कटनी जिले के कांग्रेस की बोहरबंद जनपद पंचायत की सभापति श्रीमती जया पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, सभापति श्री प्रवीण कुमार यादव, श्रीमती मालती महेन्द्र हल्दकार, जनपद सदस्य श्रीमती भारती अनुज ठाकुर, श्री सुरेन्द्र सिंह गौड, श्री रोहित सिंह, श्री कमलेश जैन, श्री रमेश पटेल, एवं श्रीमती प्रतिभा रानू यादव सहित 20 से अधिक जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंच, पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर कटनी जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी, विधायक श्री प्रणय पाण्डे एवं जिला महामंत्री श्री राजेश चौधरी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment