प्रैस विज्ञप्ति
संगठन के कार्यों को मजबूती प्रदान करने हेतु भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मा. डॉ.अखिलेश खंडेलवाल जी, जिला अध्यक्ष सीहोर मा. श्री रवि मालवीय जी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी (झु. झो.प्र.) मा. श्री डॉ. राजकुमार जी मालवीय, विधायकगण मा. श्री शिवराज सिंह जी चौहान (पूर्व मुख्यमंत्री), मा.श्री करण सिंह वर्मा (राजस्व मंत्री ) जी, मा. श्री सुदेश राय जी, मा. श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर की सहमति पर अंशय बड़गुर्जर आष्टा को भारतीय जनता पार्टी सीहोर (झुझोप्र) का ""जिला सोशल मीडिया प्रभारी"" नियुक्त किए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी एवं वरिष्ठ नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
अंशय बड़गुर्जर की इस नियुक्ति पर डॉ राजकुमार मालवीय जी विधायक श्री सुदेश की राय एवं गोपाल सिंह जी इंजीनियर,
मित्र मंडल में राहुल बड़गुर्जर, राहुल विश्वकर्मा, हेमंत प्रजापति, हिरदेश कुमार, पवन मालवीय, राजा ठाकुर सरकार, जितेन पटेल गवाखेड़ा, चन्दर सिंह ठाकुर गवाखेड़ा, राज प्रजापति, आदि मित्र मंडल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments
Post a Comment