भोपाल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर दौरे को लेकर बोले पूर्व विधायक कुणाल चौधरी
कुछ पौधे लगाए जाएंगे फिर लाखों पेड़ काटे जाएंगे , जहां होगी सूखती तपती जमीन फिर कागजों के महल बनाए जाएंगे। महफिल सजेगी वाहवाही होगी, फिर जनता के करोड़ों रुपए उड़ाए जाएंगे।। ए फल सफा एक पेड़ मां के नाम का है
जिस तरह से पहले भी बीजेपी ने 6 करोड़ पौधे लगाकर वार्ड रिकॉर्ड बनाया था नर्मदा नदी के किनारे और फिर दूसरे दिन वार्ड रिकॉर्ड बना वही पौधे चोरी होने का ये है भाजपा का काम
इवेंट पर इवेंट करना भारतीय जनता पार्टी की राजनीति बन गई है, पहले तो जनता की गाड़ी कमाई पेड़ पौधों के नाम पर लूटी जाती है और फिर उसे दबाया जाता है
पहले भी अमित शाह आए हुए थे उन्होंने जनता से वादे किए थे उन वादों का क्या हुआ
धान की खरीदी पर किसानों को 3000 मिलेंगे उनका क्या हुआ, गेहूं की खरीदी 2700 रुपए कोंटल होगी उसका क्या हुआ, लाडली बहाना को ₹3000 देंगे उसका क्या हुआ पहले तो यह बताएं , पुराने वादे सब बीजेपी भूल गई और नए इवेंट पर भाजपा आ गई
100 करोड़ से ज्यादा का कर्ज़ भाजपा की नई सरकार ने ले लिया और उसका किया क्या, नई इनोवा गाड़ियां खरीदना , प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदना और दूसरी तरफ प्रदेश में कुपोषित बच्चों के लिए इलाज नहीं है , गरीब लोगों को अनाज और आहार नहीं मिल रहा है, भाजपा का काम है लूट सके तो लूट और इवेंट के नाम पर अमित शाह जी मध्य प्रदेश आ रहे हैं
No comments
Post a Comment