मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित ‘‘श्रीकृष्ण पर्व‘‘ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा
एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी शामिल हुए और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा
कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेजों व संस्थाओं में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन कर रही है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े प्रदेश के सभी स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का जो निर्णय लिया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
No comments
Post a Comment