भोपाल, 7 अगस्त 2024
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने आज जारी अपने एक बयान में कहा कि नरसिंहपुर में एक दलित व्यक्ति को पेशाब पिलाने के कांड से एक बार फिर साबित हो गया कि भाजपा का बुलडोजर दलितों से भेदभाव करता है, आरोपियों के घर पर अभी तक बुलडोजर न चलाना भाजपा के उस कथित कानून की पोल खोलता है जिसकी आड़ लेकर भाजपा कमजोरों पर बुलडोजर चलाती है।
श्री अहिरवार ने कहा कि इससे पहले भी भाजपा के नेताओं के बयान आ चुके हैं कि अपराध पर बुलडोजर चलाने का कोई नियम नहीं है और कुछ नेता कहते हैं कि यह नियम है। भाजपा स्पष्ट करे कि क्या ऐसा कोई कानून है जिससे अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए और अगर ऐसा है तो इस मामले के आरोपियों के घर के ऊपर बुलडोजर चलाने की कारवाई अब तक क्यों नहीं की गई?
श्री अहिरवार ने कहा कि दलित को बंधक बनाना, पूरे गांव में घुमाना और फिर पेशाब पिलाना यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। पीड़ित युवक ने कुछ वक्त पहले गांव में शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण को हटवाने का प्रयास किया था और गांव में दुकानों पर दलितों के साथ होने वाले भेदभाव का विरोध भी किया था क्या उसकी सजा उसे दी गई है?
No comments
Post a Comment