ब्रेकिंग न्यूज़ राजधानी भोपाल के 10 नंबर स्टाफ हरे कृष्णा होटल के सामने विजय परिसर में किराए पर दुकान चलने वाले के साथ मारपीट करके जबरन दुकान खाली करने का मामला मुस्तफा हुसैन पिता अजगर हुसैन ने अपने साथियों के साथ बलपूर्वक महिला दुकानदारों से बदतमीजी कर के दुकान के बाहर कर दिया और सामान बाहर कर दिया देवउठनी ग्यारस का दिन है महिला दुकानदार परेशान है दुकान की चाबी भी लेकर चला गया हबीबगंज थाने का मामला है फिर कार्य हो चुकी है अभी तक दुकानदारों को दुकान खोलने की चाबी नहीं मिली है जबकि टीआई साहब का कहना है मुस्तफा हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है आगे कार्रवाई करी जा रही है किंतु प्रश्न यह है महिला सुरक्षा की बात की जाती है माननीय मुख्यमंत्री जी महिला सुरक्षा के प्रति बहुत गंभीर हैं महिलाओं को सुरक्षा मिलना चाहिए महिलाएं अत्यधिक परेशान है न्याय मिलना चाहिए
ब्रेकिंग न्यूज़ राजधानी भोपाल के 10 नंबर स्टाफ हरे कृष्णा होटल के सामने विजय परिसर में किराए पर दुकान चलने वाले के साथ मारपीट करके जबरन दुकान खाली करने का मामला मुस्तफा हुसैन पिता अजगर हुसैन ने अपने साथियों के साथ बलपूर्वक महिला दुकानदारों से बदतमीजी कर के दुकान के बाहर कर दिया और सामान बाहर कर दिया देवउठनी ग्यारस का दिन है महिला दुकानदार परेशान है दुकान की चाबी भी लेकर चला गया हबीबगंज थाने का मामला है फिर कार्य हो चुकी है अभी तक दुकानदारों को दुकान खोलने की चाबी नहीं मिली है जबकि टीआई साहब का कहना है मुस्तफा हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है आगे कार्रवाई करी जा रही है किंतु प्रश्न यह है महिला सुरक्षा की बात की जाती है माननीय मुख्यमंत्री जी महिला सुरक्षा के प्रति बहुत गंभीर हैं महिलाओं को सुरक्षा मिलना चाहिए महिलाएं अत्यधिक परेशान है न्याय मिलना चाहिए
No comments
Post a Comment