मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल समाचार
बुधनी की जनता ने मताधिकार के माध्यम से ऐतिहासिक संदेश दिया: जीतू पटवारी
------------------------
मतदाताओं का आभार व्यक्त करने बुधनी पहुंचे जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी आज सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में संपन्न हुये बुधनी विधानसभा उपचुनाव में आये परिणामों और बुधनी की जनता द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग कर कांग्रेस को जीत के करीब पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाकर ऐतिहासिक संदेश देने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
श्री पटवारी बुधनी के छापरी ग्राम में राजेश जाट के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। तत्पश्चात वे भेरूंदा पहुंचे जहां सुदामा पैलेस गार्डन में भेरूंदा, लाड़कुई, गोपालपुर ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों द्वारा कांग्रेस के पक्ष में मताधिकार का उपयोग कर ऐतिहासिक संदेश देने पर उनका आभार व्यक्त किया।
श्री पटवारी ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी, बुधनी, शाहगंज और बकतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की और ग्रामीणजनों से मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेसजनों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि बुधनी की जनता ने मताधिकार के द्वारा एक ऐतिहासिक संदेश दिया है, बुधनी को अपनी जागीर समझने वालों को जमीन पर लाने का जो संकल्प लिया है, उससे प्रदेश ही नहीं देश भर में यह संदेश गया है कि भाजपा केवल झूठ परोसकर जनता को भ्रमित करती है, खोखले वादे कर गुमराह करती है। केवल वोट की राजनीति करती है। लेकिन जनहित के मुद्दों और जनता की समस्याओं से भाजपा को कोई सरोकार नहीं है।
श्री पटवारी ने कहा कि 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में केवल झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति की है। खुद को किसान का बेटा बताने वाले शिवराजसिंह ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया और अब देश में कृषि मंत्री बनने के बाद भी किसानों को केवल ठगने का काम कर रहे हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा विधानसभा के आम चुनाव में अपने संकल्प पत्र में मोदी गारंटी के नाम पर महिलाओं को 3000 रू., किसानों को 3100 रू. धान का और 2700 रू. गेहूं का समर्थन मूल्य देने, 450 रू. में गैस सिलेण्डर और युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आयी, लेकिन चुनाव होने के बाद भाजपा ने शिवराजसिंह चौहान से ही मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन ली और पर्ची निकालकर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया, जिससे बुधनी की जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
श्री पटवारी ने बुधनी की जागरूक जनता-जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि यहां के मतदाताओं ने जो ऐतिहासिक संदेश दिया है, बुधनी को जागीर समझने वालों को जमीन पर लाने का सबक वहां की जनता ने सिखा दिया है।
श्री पटवारी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, विक्रम मस्ताल, जयश्री हरिकरण, पवन पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment