आधुनिक कार्यालय, आक्रमक शैली से लड़ी जायेगी जनता
के अधिकारों की लड़ाई: डॉ. संजय कामले
आधुनिक संसाधनों से युक्त बैठक व्यवस्था, कैंटीन सुविधा और वाई फाई
युक्त हो रहा है प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का इंदिरा भवन,
15 अगस्त तक हो जायेगा कार्य पूर्ण: डॉ. संजय कामले
भोपाल, 07 अगस्त 2024
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी डॉ. संजय कामले ने बताया कि राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन को आधुनिक संसाधनों से सर्वसुविधायुक्त और वाई फाई से लेस बनाया जा रहा है जो 15 अगस्त तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की मांग और आज के आधुनिक समय से सामंजस्य स्थापित करते हुये प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को रेनोवेट किया जा रहा है।
डॉ. कामले ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की आधुनिक सोच को दृष्टिगत रखते हुये भवन का कायाकल्प कर उसे सुसज्जित और आधुनिक बनाया गया है। जिसमें पदाधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था, मीटिंग हाल, कांग्रेसजनों बैठने एवं मुलाकात करने, मीडियाकर्मियों से चर्चा करने के साथ साथ बाग-बगीचे को नया स्वरूप दिया गया है।
डॉ. कामले ने कहा कि भवन के तृतीत तल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी जी की बैठक व्यवस्था के साथ सभाकक्ष और पदाधिकारियों के कक्ष बनाये गये हैं, लॉन में कांग्रेसजनों के लिए सुसज्जित प्रतीक्षालय बनाया गया है। इसी तरह द्वितीय और प्रथम तल पर भी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के कक्ष बनाये गये हैं। पदाधिकारियों के सभी कक्षों में नये होर्डिंग्स लगाये गये हैं। भूतल पर बड़ी बैठकों के लिए बड़ा सभागार, नेता प्रतिपक्ष का बड़ा कक्ष, मीडिया अध्यक्ष, प्रवक्ताओं और मीडिया कार्यालय का रंगरोगन कर सुसज्जित और आधुनिक बनाया गया है। मीडिया के डिवेट/ बाईट हेतु परिसर के बगीचे के पास पॉर्डियम बनाया गया है तो वहीं आधुनिक सूचना केंद्र के साथ भवन में आकर्षक एलईडी नया डिस्पिले बोर्ड भी लगाया गया है। वहीं पूर्व में बेसमेंट एरिया में आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण वॉररूम स्थापित किया गया है।
डॉ. कामले ने कहा कि द्वितीय तल के सभाकक्ष में अब तक रहे सभी प्रदेश अध्यक्षों, विभाग अध्यक्षों, मीडिया अध्यक्षों के साथ देश के राष्ट्रीय नेताओं के छायाचित्र की एक अद्भुत प्रदर्शनी भी लगायी गई है, जिससे कांग्रेस के इतिहास की झलक भी देखने को मिलेगी वहीं पूरे भवन की दीवारों को तिरंगा पटटी से रंगा गया है।
डॉ. कामले ने कहा कि पूरा भवन वाईफाई सुविधायुक्त होने के साथ एलईडी लाईटों से चमकाया गया है। वहीं कार्यालय परिसर को पेड़-पौधों, गमलों से आकर्षित बनाया गया है। कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सहित आम नागरिकों के लिए परिसर में ही मां रेवा रेस्टोरेंट के नाम से कैंटीन भी खोला गया है जिसमें सस्ती दरों पर सभी भारतीय, साउथ इंडियन व्यजंनों के साथ चाय-नाश्ता भी उपलब्ध किया जा रहा है। आगामी 15 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मोर्चा संगठनों महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयुआई और सेवादल के प्रतीक ध्वज भी परिसर में लगाये जायेंगे।