प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
भोपाल, 06/09/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी के उत्सव पर प्रदेश की जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के मंगल की कामना की है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह अवसर है हम विकास के प्रति जन जागरूकता के विस्तार में अपनी भूमिका परिभाषित कर गणेशोत्सव के लक्ष्य को सार्थक बनाये। श्री शर्मा ने कहा कि गणेशोत्सव आयोजन का उद्देश्य गणेश जी के सर्वव्यापी होने का अहसास कराना है।