प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की विशेष उपस्थिति में मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में विजयपुर से नव निर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा का कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्री मल्होत्रा का पुष्प माला पहनकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया और विजयपुर की जनता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करने पहुंचे सभी वरिष्ठ नेताओं को इस जीत का श्रेय दिया।
नव निर्वाचित विधायक मुकेश मल्होत्रा ने सभी वरिष्ठ नेताओं, विजयपुर की जनता और कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, एआईसीसी के प्रवक्ता अभय दुबे, जेपी धनोपिया, शैलेंद्र पटेल, नीटू सिकरवार, पीसी शर्मा, प्रवीण सक्सेना, अनोखी मानसिंह पटेल, आशुतोष चौकसे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।